अलीगढ़: मिर्जा चांदपुर केस - एक और बड़ी राहत
मिर्ज़ा चांदपुर के व्यक्ति शहादत की तीसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, शहादत नहीं है कोरोना पॉजिटिव।
अकराबाद के मिर्जा चांदपुर गांव के शहादत व्यक्ति के पूरे परिवार की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव आने के बाद *शहादत की भी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।*
डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि *मिर्जा चांदपुर के व्यक्ति शहादत की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और शहादत कोरोना पॉजिटिव नहीं है।* शहादत की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर डीएम श्री सिंह ने जनपदवासियों को बधाई दी है और लॉक डाउन के पालन के लिए उनके सहयोग के लिए फिर से अपील की है।
*👇देखिये तीसरी जांच रिपोर्ट👇*