अलीगढ़। 11 में से 2 मरीज आये पॉजिटिव, 9 लोग नेगेटिव, कोरोना मरीज मृतक मेहराजुद्दीन की लड़की नीलोफर व लड़का अलीम आया पॉजिटिव।
दोनों पॉजिटिव मरीजों को भेजा गया सीएचसी हरदुआगंज एल1 अस्पताल।
जेएन मेडिकल कॉलेज से आज 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके बारे में डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सीडीओ श्री अनुनय झा ने बताया है कि *कोरोना मरीज मृतक मेहराजुद्दीन की 22 वर्षीय लड़की नीलोफर और 18 वर्षीय लड़का अलीम पॉजिटिव आये हैं।* बाकी 9 लोगों की जांच नेगेटिव आई है।
सीडीओ श्री झा ने बताया कि आज आये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सीएचसी हरदुआगंज एल1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीगढ़ में अब 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिनके नाम क्रमशः जाकिर, मो. इकबाल, नीलोफर व अलीम हैं। पांचवे कोरोना पॉजिटिव मेहराजुद्दीन की कल मृत्यु हो गई थी।