ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट 20 मार्च से कोरोना वायरस की आहट मिलते ही अपनी हर मुमकिन कोशिश करके जरूरतमंदो को मदद करने का युद्ध स्तर पर लगन और मेहनत के साथ अभियान चला रहा है। 25 मार्च से नियमित रूप से ग्वालियर कानपुर हाईवे पर फोरम ने अपना टेंट लगा दिया है जिसमें हर रोज़ जरूरतमंदो की जरूरत का ख्याल रखा जा रहा है

झांसी: ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट 20 मार्च से कोरोना वायरस की आहट मिलते ही अपनी हर मुमकिन कोशिश करके जरूरतमंदो को मदद करने का युद्ध स्तर पर लगन और मेहनत के साथ अभियान चला रहा है। 25 मार्च से नियमित रूप से ग्वालियर कानपुर हाईवे पर फोरम ने अपना टेंट लगा दिया है जिसमें हर रोज़ जरूरतमंदो की जरूरत का ख्याल रखा जा रहा है। उनको खाना ठंडा पानी और फल लगातार वितरित किये जा रहे हैं। आज भी फोरम ने हाईवे पर खाना, ठंडा पानी और फल वितरित किए। जिन लोगों को किसी जगह तक जाने की जरूरत थी उनको बाईकों से पहुंचाया गया ताकि उनका सफर आसान हो सके। नगरा और पुलिया नम्बर नौ में 15 राशन किट भी पहुचाये गये। कपूर टेकरी, तालपुरा,ऐवट मार्केट,इलाईट तथा चित्रा के पास जरूरतमंदों में खाना बना कर पहुंचाया गया। शाम को जीवन शाह से लेकर रेलवे स्टेशन और चित्रा तक रोड़ के सड़क किनारे जो लोग मिले उनको चाय बिस्कुट दिये गये। फोरम 20 मार्च से जहां भी जानकारी हो रही है वहां राशन किट और खाना पहुंचाने का काम अंजाम दे रहा है।


मुफ्ती इमरान नदवी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए हर एक नागरिक का फर्ज है कि वो लांक डाउन का पालन करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें। फोरम के वालंटियर्स को भी हिदायत दी गयी कि यह मैसेज हर मिलने वाले को मौखिक रूप से वो दें कि एक दूसरे की हर आदमी मदद करे और प्रशासन द्वारा दिये जा रहे आदेश और निर्देशों का पालन किया जाए तभी हम इस कोरोना वायरस से जीत सकते हैं।


मुफ्ती इमरान नदवी, मुफ्ती अफ्फान असअदी, इलियास अली भेल, अब्दुल गफ्फार, हाजी छुटटू,हसीब अंसारी,कारी शाहिद, हाफिज इरफान, अब्बास, रज्जू भाई,अफरोज भाई,वकील भाई,हफीज भाई, राशिद खान,अययुब और मजहर अली ने आज अपनी सेवाएं प्रदान की।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image