अलीगढ़। सेंटर पॉइंट स्थित कोरोना पॉजिटिव मेहराजुद्दीन का मित्तल डाइग्नोस्टिक सेंटर पर किया गया एक्सरा, मित्तल डाइग्नोस्टिक सेंटर बिना अनुमति के खुला 9 से 12 बजे के मध्य
मित्तल डाइग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेन्स निरस्त करने के डीएम ने दिए निर्देश, एसीएम 2 व एसीएमओ डा. भास्कर करेंगे कार्यवाही।
*दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने, उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने व क्वारन्टीन कराने के लिए बनाई गईं टीमें।*
*जेएन मेडिकल कॉलेज को पत्र जारी कर भर्ती के समय मेहराजुद्दीन की सूचना न देने का पूछा कारण।*
जनपद में मिले 02 कोरोना पोजिटिव मरीजों से सम्पर्क में आये लोगों के चिन्हीकरण उनके स्वास्थ्य परीक्षण, क्वारन्टीन, कोरोना जाॅच के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर दिनांक 20.04.2020, सांय 07ः00 अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, पुलिस अधीक्षक अपराध, डा0 पीके शर्मा, डा0 अनुपम भास्कर एसीएमओ, डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ आदि अधिकारी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशों के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. जेएन मेडीकल काॅलेज एवं स्वस्थ्य विभाग के मध्य सामन्जस्य सही नही है, जिसके लिये जेएन मेडीकल काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं अन्य आवश्यक पदाधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी बैठक कर जेएन मेडीकल काॅलेज में भर्ती होने वाले मरीजों के लिये प्रोटोकाॅल तैयार कर अधोहस्ताक्षरी के द्वारा जारी कराना सुनिश्चित करें।
2. अलीगढ़ में आज पाये गये दो कोरोना मरीजों मेहराजुद्दीन एवं जाकिर के सभी परिवारीजनों की कोरोना जाॅच कराई जाये दोनो मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयारकर सभी को छेरत होम्योपेथिक मेडीकल काॅलेज अथवा जेडी हाॅस्पीटल हरदुआगंज में क्वारन्टीन कराया जाये। जो लोग क्वारन्टीन होने से मना करें उनके विरूद्ध एफआईआर की जायें। दोनों कोरोना मरीजों के परिवारीजनों तथा उसके सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों का रैपिड किट के द्वारा रैपिड टेस्ट करायें जायें। कोरोना मरीज मेहराजुद्दीन के परिवार एवं उसके संम्पर्क में आने वाले लोगों की कोरोना की जाॅच हेतु सेम्पलिंग का कार्य डा0 अनुपम भास्कर, एसीएमओ तथा जाकिर मरीज के परिवार व सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कोरोना की जाॅच हेतु सेम्पलिंग का कार्य डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ डीएमओ के द्वारा दिनांक 21.04.2020 प्रातः 11 बजे तक पूर्ण करा लिया जाये।
3. कोरोना मरीज मेहराजुद्दीन का एक्स रे मित्तल डायग्नोस्टिक सेन्टर, सेण्टर पाइन्ट के द्वारा दिनांक 18.04.2020 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य किया गया है। इस दौरान एक्स रे एवं अन्य जाॅच हेतु मेहराजुद्दीन से पहले 10 तथा मेहराजुद्दीन के बाद हुऐ 10 मरीजों के सैम्पल कोरोना जाॅच के लिये लिये जायें। इसी प्रकार दूसरे कोरोना मरीज जाकिर के सम्पर्क में आए चरक क्लीनिक एवं उसकी पारिवारिक बहन के द्वारा राशन डीलर के यहाॅ से लिये गये राशन के दृष्टिगत पहले के 10 व्यक्ति एवं बाद के 10 व्यक्ति के सैम्पल दिनांक 21.04.2020 को कोरोना जाॅच हेतु लिये जाए।
4. चूंकि मित्तल डायग्नोस्टिक सेन्टर, सेण्टर पाइन्ट के द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति/सूचना के सेन्टर प्रातः 9 से 12 बजे के मध्य खोला गया तथा किसी भी डाक्टर के द्वारा रेफर किये बिना कोरोना मरीज मेहराजुद्दीन की एक्स रे जाॅच की गई, जबकि मेहराजुद्दीन में कोरोना बीमारी के लक्षण उस समय प्रतीत हो रहे थे। लॅाक डाउन का उल्लघन करने तथा मेहराजुद्दीन की सूचना छिपाने के कारण मित्तल डायग्नोस्टिक सेन्टर, सेण्टर पाइन्ट का लाईसेन्स तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये, इसके लिये अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं डा0 अनुपम भास्कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
5. कोटा से आने वाले छात्रों की संख्या 120 है जिनका शत प्रतिशत कोरोना टेस्ट किया जाये। कोरोना रिपोर्ट नगेटिव आती है तो उसी स्थिति में छात्रों को अपने गृह जनपद भेजा जायेगा। यदि किसी भी छाात्र की कोरोना जाॅच पाॅजिटिव पाई जाती है तो सभी छात्रों को तत्काल प्रभाव से उसी स्थान पर क्वारन्टीन करा दिया जाये। जहाॅ वर्तमान में ठहरे हुऐ है। कोरोना की जाॅच के लिये सभी छात्र की सैम्पलिंग दिनांक 21.04.2020 को प्रातः 11 बजे तक सुनिष्चित कर ली जाये।
6. थाना देहली गेट एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दोनो कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये है। यह निर्देश दिये जाते है कि दोनो थाना क्षेत्रों में सख्ती के साथ लाॅकडाउन का पालन कराया जाये। यदि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है तो उनके विरूद्ध पुलिस सख्ती से कार्यवाही करें। यह दोनों इलाके पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे तथा यहां पर किसी भी प्रकार की छूट नही दी जायेगी।