शहर के थोक मार्केट किये गए तत्काल प्रभाव से बन्द, सब्जी विक्रेता, किराना स्टोर्स को नुमाइश ग्राउंड में उपलब्ध कराई जाएंगी निःशुल्क दुकाने।

अलीगढ़: रिव्यू बैठक में सभी मजिस्ट्रेट के फीडबैक पर डीएम ने लिया निर्णय, सुबह 7 से 11 बजे तक के समय में किया गया बदलाव।


शहर के थोक मार्केट किये गए तत्काल प्रभाव से बन्द, सब्जी विक्रेता, किराना स्टोर्स को नुमाइश ग्राउंड में उपलब्ध कराई जाएंगी निःशुल्क दुकाने।


लॉक डाउन को लेकर आज समीक्षा बैठक में सभी मजिस्ट्रेट के फीडबैक पर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह में अहम निर्णय लिए जो हैं:-


1. अब सुबह 6 बजे से प्रातः10 बजे तक खुलेंगे अलीगढ़ शहर में बाजार।


2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर महावीर गंज, बारहद्वारी, कनवरी गंज, छिपेटी को किया गया तत्काल प्रभाव से बन्द(मेडीकल स्टोर को छोड़कर)।


3. महावीर गंज, कनवरी गंज, बारहद्वारी, छिपेटी के सब्जी विक्रेता, किराना स्टोर्स विक्रेताओं को मिलेंगी नुमाइश ग्राउंड में निःशुल्क दुकानें।


4. दुकानों के आवंटन के लिए एडीएम सिटी राकेश मालपाणी व नुमाइश बाबू पीयूष साराभाई को डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं।



5-यदि लोग लॉक डाउन का अक्षरसः पालन नही करते है तो बाजार को एक दिन बन्द एक दिन खोलने पर विचार किया जा सकता है इसलिए अलीगढ़ के लोगो से अपील है कि वे लॉक डाउन का पालन करे।


        


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image