अतरौली (अलीगढ़) अतरौली मे उपजिलाधिकारी पंकज कुमार और सी ओ प्रशांत सिंह ने मास्को का कराया वितरण*
और जरुरतमंदो लोगों को घर घर जाकर दिया भोजन
उपजिलाधिकारी पंकज कुमार और सी ओ प्रशांत सिंह ने निर्देशन में तहसीलदार उषा सिंह ने नगर के समाज सेवियों के साथ इस संकट की घड़ी गली गली घूम कर शहर में मास्को का वितरण किया साथ ही जरूरतमंदो के लिए चलाई जा रही सेवा रसोई के माध्यम से 1000 पैकेट खाने का वितरण किया गया
समाज सेवियों के साथ
कोतवाल धर्मेद्र पवार सिटी इंचार्ज अरविंद सिंह,रविन्द्र यादव धनपाल सिंह चौहान सहाब,टेकराम गुज्जर ,रज़ा खान ने घर घर जाकर भोजन दिया
सेवा करने वालो में प्रशान्त गुप्ता गोलू,
इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता, ,सुरजीत जीत चावला जी,अंकुर राठी,मंगल गुप्ता,मुकुल अग्रवाल,विशाल कुमार, जयवीर कुमार,सचिन गुप्ता,सुन्नी बजाज,मन्नी बजाज ,गोल्डी चावला,अमन गुप्ता,रौनक चावल,गोविंद वर्मा,सोनू लोधी आदि रहे-----मदन पत्रकार अतरौली