अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज इमरान के मिलने के पश्चात जिला प्रशासन ने की युद्ध स्तर पर कार्यवाही।*
*थाना कोतवाली के फ़ैज़ मस्जिद में रह रहा था कोरोना मरीज इमरान, फ़ैज़ मस्जिद को 1 किमी तक के दायरे में किया गया सील - डीएम।*
थाना कोतवाली के फ़ैज़ मस्जिद में कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि होने के बाद डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सीडीओ श्री अनुनय झा हैं और उनके नेतृत्व में समस्त कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम श्री सिंह ने बताया कि:-
*1. कोरोना मरीज इमरान फिरोजाबाद का रहने वाला है। 12 मार्च को वह अलीगढ़ आया था और 30 मार्च से होम क्वारन्टीन था।*
*2. इमरान में कोरोना जैसे कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।*
*3. सीडीओ स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी हैं, उन्हें आवश्यक एवं मूलभूत कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए गए हैं।*
*4. कोरोना मरीज को एल1 अस्पताल सीएससी हरदुआगंज में भर्ती किया गया है तथा उसके साथ रहने वाले 9 लोगों को छेरत मेडिकल कॉलेज में क्वारन्टीन कराया गया है। दोनों ही जगह पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है।*
डीएम श्री सिंह के निर्देश पर सीडीओ श्री अनुनय झा ने बताया कि:-
*1. कोरोना पॉजिटिव मरीज को एल1 अस्पताल सीएचसी हरदुआगंज में एडमिट कराया गया है।*
*2. उसके साथ अन्य 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और सभी 9 लोगों को छेरत होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वारन्टीन कराया गया है।*
*3. फ़ैज़ मस्जिद के 1 किमी के दायरे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।*
*4. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 किमी के उस एरिया के हर घर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।*
*5. नगर निगम द्वारा हर घर को सेनीटाइज करने की कार्यवाही की जा रही है।*
*6. फ़ैज़ मस्जिद के 1 किमी के एरिया में घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।*
*7. घर-घर में डोर टू डोर होम डिलीवरी की जाएगी जिसके लिए एडीएम वित्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है।*
*8. थाना कोतवाली के गोविंद नगर में स्थित फ़ैज़ मस्जिद के 1 किमी के एरिया में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।*
महत्वपूर्ण आदेश
*थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित फैज मस्जिद में रह रहे श्री इमरान कि आज दिनांक 9/4/20 को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के फलस्वरूप शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रचलित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निम्न वत मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती है जो चिकित्सा विभाग,नगर निगम,खाद्य आपूर्ति विभाग,पुलिस एवं संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए फैज मस्जिद के 1 किलोमीटर क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था,आवश्यक खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी,प्रत्येक घर दुकान आदि परिसरों के दैनिक सैनिटाइजेशन,स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले सर्वे,लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदाई होंगे इसके लिए डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी ने पत्र जारी किया।*