अलीगढ़: लोक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर वाट माप अधिकारी ने अचल ताल क्षेत्र में दुकानों का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के दिये निर्देश।*
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर वाट माप अधिकारी श्री मनोज कुमार ने अचल ताल क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत की जांच की ओर दुकानदारो को शख्त निर्देश दिये गये की अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पैसा लेने पर होगी कडी कार्यवाही।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में टीमें जांच करेगी।
*इसके साथ ही अचल तालाब जीटीरोड पर गायत्री एंटरप्राइज के 10 किलोग्राम के आटे के पैक पर अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित नही पाये जाने के कारण।विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अधीन कार्रवाही की।