ज़बरदस्त छापामार कार्रवाई की गई।अभिहितअधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश मिश्रा ने बताया कि बार-बार दी गई चेतावनी एवं कार्रवाई के बावजूद  सूचना मिल रही थी कि नई बस्ती में प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ पान मसाला का विक्रय एवं कालाबाजारी हो रही है । प्राप्त सूचनाओं के आधार पर नई बस्ती गुरुद्वारा रोड स्थित चावला सुगंधी भंडार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम श्री कुलदेव सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में मारे गए छापे में भारी मात्रा में पान मसाला व जर्दा बरामद हुआ। मौके पर पान मसाला गोल्ड मोहर_ब्रांड_ _के 02नमूने व जर्दा का 01 नमूना  संग्रहित किए गए । नमूना संग्रहण कार्रवाई के पश्चात अवशेष 267 कार्टून पान मसाला और 60 कार्टून जर्दा को सीज किया गया । सीज सामग्री का मूल्य लगभग ₹24 लाख से अधिक का है।

अलीगढ़।  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए 24 लाख का पान मसाला व जर्दा किया सीज।


Covid19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 28 अप्रैल 2020 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ द्वारा ज़बरदस्त छापामार कार्रवाई की गई।अभिहितअधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश मिश्रा ने बताया कि बार-बार दी गई चेतावनी एवं कार्रवाई के बावजूद  सूचना मिल रही थी कि नई बस्ती में प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ पान मसाला का विक्रय एवं कालाबाजारी हो रही है । प्राप्त सूचनाओं के आधार पर नई बस्ती गुरुद्वारा रोड स्थित चावला सुगंधी भंडार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम श्री कुलदेव सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में मारे गए छापे में भारी मात्रा में पान मसाला व जर्दा बरामद हुआ। मौके पर पान मसाला गोल्ड मोहर_ब्रांड_ _के 02नमूने व जर्दा का 01 नमूना  संग्रहित किए गए । नमूना संग्रहण कार्रवाई के पश्चात अवशेष 267 कार्टून पान मसाला और 60 कार्टून जर्दा को सीज किया गया । सीज सामग्री का मूल्य लगभग ₹24 लाख से अधिक का है।अ भिहितअधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा  ने बताया कि को विड़ 2019 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा पान मसाले के निर्माण व बिक्री, भंडारण एवं वितरण  पर पूरी तरीके से अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंध लगाया जा चुका है।  महामारी के दृष्टि गत इसके विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु अनवरत छापामार कार्रवाई की जा रही है एवं कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आज की छापामार कार्रवाई  सुश्री जसप्रीत कौर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कृपाशंकर श्री प्रभु चौधरी व श्री प्रमोद यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image