*100%लॉक डाउन का उल्लंघन केला व्यापारी को पड़ा भारी,एफडीए विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए नाजिम का प्रतिष्ठान को किया सीज।*

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


*100%लॉक डाउन का उल्लंघन केला व्यापारी को पड़ा भारी,एफडीए विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए नाजिम का प्रतिष्ठान को किया सीज।*


डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 17 मई 2020 को कंटेमेंनट जोन में शत-प्रतिशत लॉकडाउन कराने के प्रशासन के निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन कराते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ द्वारा केला व्यवसाई के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई। अभीहित अधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश कुमार ने बताया कि lockdown नियमों का उल्लंघन केला व्यापारियों द्वारा किए जाने की सूचना पर टीम को भेजा गया एवं मौके पर केला व्यवसाई श्री नाजिम पुत्र श्री नौशाद को मजदूरों के साथ ट्रक से केला व्यापार करते हुए पाया गया।जोकि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन था तत्काल मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार यादव  व सुश्री जसप्रीत कौर द्वारा पुलिस के सहयोग से तत्काल उक्त व्यापारी के प्रतिष्ठान को बंद कराते हुए थाना सासनी गेट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image