अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
*कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर औषधि निरीक्षक ने किया विभिन्न मेडीकल स्टोर का निरीक्षण।*
कोरोना वायरस को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक श्री हेमेंद्र चौधरी ने आज मैसर्स अपना मेडीकल स्टोर,विस्वास मेडीकल स्टोर,वैध कोमल प्रसाद ड्रग स्टोर खैर, पूजा मेडीकल स्टोर, उमा मेडीकल स्टोर खैर रोड लोधा का निरीक्षण किया तथा उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर को उचित रेट पर बेचने के निर्देश दिए गए तथा यह स्पष्ट किया कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में मेडिकल स्टोर पर औषधि प्रशासन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
👇देखिये फ़ोटो👇
अशैल्टर होम निरीक्षण- जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना*
*लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर हरियाणा से आने वाले लोगो को गभाना में बने शेल्टर होम से जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना ने राशन देकर किया रवाना।*
लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर हरियाणा से आने वाले लोगो के लिए गभाना में मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय में शेल्टर होम में ठहराया गया था।जिनको डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना श्रीमती अनिता यादव ने राशन प्रदान कर ऊनको गतंव्य स्थान के लिए रवाना किया।इसके साथ ही जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गभाना ने बताया कि आज 87 लोगो को राशन देकर उनको उनके घरों के लिए भिजवाया गया है।इस मौके पर तहसीलदार श्री जयप्रकाश मौजूद रहे।
*👇देखिये फ़ोटो👇*