अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
*टप्पल की कोरोना पॉजिटिव महिला को जेएनएमसी में कराया भर्ती, 200 मी. का दायरा किया सील ।*
कोरोना वायरस को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर टप्पल ग्राम पंचायत में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने पर उसको जेएनएमसी अलीगढ़ में रेफर किया गया है। who के प्रोटोकॉल के अनुसार 200 मी का दायरा बेरिकेडिंग कर सील कराया गया व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। रोगी के परिवार को होम कुआरन्टीन और सभी की सेम्पलिंग करा दी गई है। द्वितीय पर्सन को भी होम कुआरन्टीन करा दिया है।इसमें मेडिकल जांच के लिए moic टप्पल और बीडीओ टप्पल की ड्यूटी लगाई गई है तथा मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।