*धनीपुर ब्लॉक के अंतर्गत सेंगर नदी के जीर्णोद्धार को लेकर मनरेगा से कार्य लगातार जारी है, जिसका आज पीडीडीआरडीए ने किया निरीक्षण।*

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


*धनीपुर ब्लॉक के अंतर्गत सेंगर नदी के जीर्णोद्धार को लेकर मनरेगा से कार्य लगातार जारी है, जिसका आज पीडीडीआरडीए ने किया निरीक्षण।*


डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह की परिकल्पना है कि अलीगढ़ जनपद की विलुप्त नदियों व तालाबों का जीणोद्धार कर उनको फिर से जीवित किया जाये। इसी के क्रम में आज दिनांक 16 मई 2020 को परियोजना निदेशक डीआरडीए / डी.सी मनरेगा महोदय अलीगढ़ द्वारा विकास खंड धनीपुर की   ग्राम पंचायत अदौन में विलुप्त सेंगर नदी पर मनरेगा अंतर्गत  जीर्णोद्धार एवं सिल्ट सफाई कार्य, ग्राम पंचायत भाकरी अहिवासी में मनरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर चल रहे कार्य की पत्रावली एवं  नागरिक सूचना बोर्ड का भी सत्यापन किया गया। परियोजना निदेशक द्वारा खंड विकास अधिकारी धनीपुर को चल रहे कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए तथा भाकरी अहिवासी में चल रहे तालाब निर्माण कार्य को भी इसी माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर ए.पी.ओ ,तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित गांव के अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image