घर-घर राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का हो रहा है पालन, कराया जा रहा है सेनिटाइज़ेशन,  डीएसओ व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें कर रही हैं निरीक्षण।* कोरोना जैसी आपात व महामारी जैसे समय में अलीगढ़ जनपद की जनता के लिए क्या नहीं किया जा रहा है। महीने के प्रारंभ में लाभार्थियों को राशन वितरण कराया जाता है। सामान्य दिनों में पात्र लाभार्थी स्वयं ही राशन लेने जाता है परंतु डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह का समपर्ण ऐसा है कि लोगों की सुरक्षा के लिए घर-घर पात्र लाभार्थियों को राशन भिजवाया जा रहा है।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


*अलीगढ़ शहर के हॉटस्पॉट इलाके में होम डिलेवरी से हो रहा है घर-घर राशन वितरण।*


*डीएम राशन वितरण को लेकर डीएसओ से ले रहे हैं लगातार रिपोर्ट, जनमानस की सुरक्षा ही प्राथमिकता।*


*घर-घर राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का हो रहा है पालन, कराया जा रहा है सेनिटाइज़ेशन,  डीएसओ व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें कर रही हैं निरीक्षण।*


कोरोना जैसी आपात व महामारी जैसे समय में अलीगढ़ जनपद की जनता के लिए क्या नहीं किया जा रहा है। महीने के प्रारंभ में लाभार्थियों को राशन वितरण कराया जाता है। सामान्य दिनों में पात्र लाभार्थी स्वयं ही राशन लेने जाता है परंतु डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह का समपर्ण ऐसा है कि लोगों की सुरक्षा के लिए घर-घर पात्र लाभार्थियों को राशन भिजवाया जा रहा है। डीएम श्री सिंह के निर्देश पर डीएसओ श्री चमन शर्मा, शहर की पूर्ति निरीक्षक श्रीमती स्मृति गौतम, अतरौली पूर्ति निरीक्षक श्री वीरी सिंह, खैर पूर्ति निरीक्षक श्री शिव कुमार त्यागी व अन्य सभी पूर्ति निरीक्षक के नेतृव में जनपद की राशन की दुकानों पर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमे राशन की दुकानों पर लोगो को सेनिटाइज करने के साथ साथ सोशल डिटेन्स 1 मीटर की दूरी का पालन किया जा रहा है।


इसके साथ ही अलीगढ़ शहर के हॉटस्पॉट इलाके उसमानपाड़ा में होम डिलेवरी से घर घर राशन पहुँचाया जा रहा है जिसमे अभी तक 442 घरो में राशन पहुंचाया गया है तथा 16 राशन डीलरों द्वारा 8200 घरो में होम डिलेवरी की जा रही है। इस संबंध में डीएसओ श्री चमन शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अलीगढ़ में समस्त पूर्ति निरीक्षकों के नेतृत्व में लॉक डाउन का पालन कराते हुए राशन वितरण कराया जा रहा है। हॉटस्पॉट इलाके में होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर राशन पहुंचा जा रहा है जिसमे राशन डीलर अपने परिवार का सहयोग भी ले रहे है तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल निशुल्क वितरण किया जा रहा है। मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिकों(रजिस्टर) को निशुल्क खाद्यान्न वितरण हो रहा है। मनरेगा श्रमिकों को राशन की दुकान पर पर्यवेक्षक को अपना जॉब कार्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाना है या जिनके खाते में ₹1000 हस्तांतरित हो गए हैं वे पासबुक की कॉपी भी दिखा सकते हैं। पात्र गृहस्थी परिवारों को 1 यूनिट पर 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल क्रमशः  ₹2 किलो ₹3 किलो की दर से वितरित किया जा रहा है। दुकानों पर कार्ड धारकों जिनको टोकन सिस्टम से बुलाया जा रहा है वही व्यक्ति राशन लेने जाएं अनावश्यक भीड़ न लगाएं तथा राशन सभी कार्ड धारकों को मिलेगा


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image