अलीगढ़। जनवाद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आज भी आयोजित हुई बैठक, एसएसपी व सीडीओ रहे मौजूद।
*कोरोना संक्रमण को रोकने लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम व अन्य विभाग 24 घण्टे लगातार कर रहे हैं कार्य, जनपदवासी प्रशासन का करें सहयोग - डीएम।*
*अलीगढ़ जनपद के प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ा हूँ मैं, हर जरुरतमन्द की हरसंभव की जा रही मदद, लॉक डाउन का अक्षरशः करें पालन - डीएम।*
*जो भी प्रवासी मजदूर/व्यक्ति सड़क व अन्य रास्तों से पैदल आ रहे हैं उन्हें रोककर शेल्टर होम में खाना खिलाया जाये तथा उनकी सूची बनाते हुये उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट अपने पत्र के साथ रोडवेज बस से उनके गृह जनपद भेजें - डीएम।*
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 16.05.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट,उप श्रमायुक्त,पीडी डीआरडीए,जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम,अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट,जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशो के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
*1.अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनुपम भाष्कर एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने अवगत कराया कि एडीए,सासनीगेट निवासी मृतक कोविड मरीज के कुल 110 सम्पर्कियों में से 47 व्यक्तियों की सैम्पलिंग,गम्भीरपुरा निवासी मृतक के 25 तथा कोविड मरीज 8 माह के बच्चे के सभी परिवारीजनों की सैम्पलिंग हो गई है। निर्देश दिये गये कि शेष सम्पर्कियों का सैम्पलिंग आज की सुनिष्चित कर ली जाये। यह संज्ञान में आया है कि महामाया अस्पताल के डा0 विपिन गुप्ता, अध्यक्ष आईएमए के द्वारा मृतक कारोबारी का इलाज किया गया था। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये जाते है कि डा0 विपिन गुप्ता द्वारा मरीजों को अस्पताल में यदि नियमित देखा गया है तो महामाया अस्पताल को तीन दिन के लिये सील कर उसे सेनीटाइज्ड कराया जाये। डा0 विपिन गुप्ता अपनी तथा अपने स्टाफ की कोविड जाॅच निजी खर्चे पर लाल पैथ लैब में कराकर उसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। मृतक कारोबारी के सम्पर्कियों के सम्बन्ध में डीएम वार रूम में सूचनायें प्राप्त हो रही है। उनका संज्ञान लेकर उनकी सम्पर्क हिस्ट्री की जाॅच की जाये तथा जाचोपरांत वह सही पाये जाते है तो ऐसे लोगों को होम क्वारन्टीन कराते हुये उनकी सैम्पलिंग लाल पैथ लैब पर उनके निजी खर्चे पर कराई जाये। थाना सासनी गेट क्षेत्र में कई टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है, जिनमें कोविड-19 के लक्षण के 04 व्यक्ति पाये गये है। निर्देश दिये कि उक्त क्षेत्र में कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को क्वारन्टीन कराते हुऐ उक्त क्षेत्र में होम्योपेथिक की दवा भी वितरित कराई जाये।*
2.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि हरदुआगंज निवासी व्यक्ति की कोविड-19 की रिपोर्ट दिल्ली में पाॅजिटिव आई है। निर्देश दिये कि व्यक्ति की फैक्ट्री को बंद करा दिया जाये तथा उसके रामघाट रोड के घर वाली गली को भी सील कर दिया जाये तथा उस गली में संचालित सीटी स्केन सेन्टर को भी बंद करा दिया जाये। उसके कान्टेक्ट हिस्ट्री के अनुसार प्राथमिक सम्पर्कियों को क्वारन्टीन करते हुये कोरोना की जाॅच हेतु आज ही सैम्पलिंग कराया जाना सुनिष्चित करें।
*3. संज्ञान में आया है कि जिन लोगों को कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे है तथा वह निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जा रहे है तो निजी चिकित्सकों के द्वारा उनको कोरोना जाॅच के लिये रेफर न करने के कारण डा. लाल पैथ लैब में उनकी कोविड जाॅच नही हो पा रही है। निर्देश दिये कि मलखान सिंह जिला अस्पताल, दीनदयाल सयुक्त चिकित्सालय, सीएचसी एवं पीएचसी के डाक्टर लक्षणों के आधार पर कोरोना की जाॅच हेतु समस्त लोगों को लाल पैथ लैब के लिये रेफर करें, ताकि उनकी कोविड-19 जाॅच हो सके। सरकारी चिकित्सालयों द्वारा रेफर किये गये मरीजों की कोेविड-19 की जाॅच के लिये लाल पैथ लैब मना नही कर सकता। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा स्पष्ट निर्देश देेते हुये लाल पैथ लैब को एक पत्र जारी किया जाये।*
4. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय एवं जेएन मेडीकल काॅलेज के मध्य अच्छा सामन्यजस्य स्थापित नही हो पा रहा है, जिसके कारण कोविड-19 की जांच रिपोर्ट, कोविड-19 मरीजों को भर्ती करने से लेकर डिस्चार्ज करने तथा मृत होने की दशा में कोविड-19 मरीज के शव को सौपने में समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं। इस प्रकार की *समस्त समस्याओं के समाधान के लिये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनुपम भाष्कर को नोडल नामित किया जाता है। डा0 अनुपम भाष्कर नियमित रूप से प्रतिदिन प्रधानाचार्य, जेएन मेडीकल काॅलेज से वार्ताकर कोविड-19 से सम्बन्धित समस्त कार्य सम्पादित करायेंगे।* यदि आवश्यक हो तो अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय को लेकर प्रधानाचार्य, जेएन मेडीकल काॅलेज के साथ एक बैठक कर कोविट-19 महामारी से सम्बन्धित समस्त कार्यों के लिये कार्ययोजना तैैयार कर उसके अनुसार कार्य करायेगे। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर से पत्र जारी करें। इसके अतिरिक्त निर्देश दिये जाते है कि श्री राहुल कुलश्रेष्ठ, डीएमओ निजी चिकित्सालयों से 03 लैब टेक्नीशियन को लेकर सैम्पलिंग के लिये 03 टीमों का गठनकर तहसील गभाना, कोल एवं इगलास में तैनात किया जाना सुनिश्चित करें। तीनों टीमें उपजिलाधिकारी के अधीन रहते हुये कार्य करेगी।
*5. शासन के निर्देशो के क्रम में प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया जाना है। राशन उपलब्ध कराने के लिये जिला पूर्ति अधिकारी से प्रारूप प्राप्तकर समस्त उपजिलाधिकारी अपनी तहसीलों में लेखपालों को तैनात कर प्रारूप के अनुसार समस्त प्रवासी मजदूरों की सूची 03 दिवस में तैयार करें। इसी प्रकार नगर निगम तथा नगरीय निकाय में सम्बन्धित कर्मचारियों को लगाकर शहरी क्षेत्रों की सूची उक्त प्रारूप पर 03 दिवस में तैयार करके जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायें। इसके अतिरिक्त जो भी प्रवासी मजदूर/व्यक्ति सड़क व अन्य रास्तों से पैदल आ रहे हैं उन्हें रोककर शेल्टर होम में खाना खिलाया जाये तथा उनकी सूची बनाते हुये उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट अपने पत्र के साथ रोडवेज बस से उनके गृह जनपद भेजा जाना सुनिष्चित करें। ऐसे प्रवासी मजदूर जो जनपद अलीगढ के निवासी हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराते हुये उनके घर भेजा जाना सुनिश्चित करें।*
6. जनपद अलीगढ के प्रवासी मजदूरों को होम क्वारन्टीन कराया जा रहा है। शासन के निर्देशो के क्रम में *होम क्वारन्टीन कराये गये प्रवासी मजदूरों की निगरानी हेतु ग्राम निगरानी समितियों (प्रधान,आशा आंगनवाड़ी व शिक्षा मित्र) को प्रत्येक दशा में सक्रिय कर दिया जाये, जिसकी लिये ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी लिखित में तय कर दी जाये।* इस कार्य में किसी भी कार्य की लापरवाही न की जाये तथा समस्त उपजिलाधिकारी अपनी सुविधानुसार ब्लाॅक अथवा तहसील स्तर पर ग्राम निगरानी समितियां की बैठक कर आवष्यक दिशा निर्देश अपने स्तर से जारी करें।