अलीगढ़ कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में हुई बैठक।*
*नीवरी व धौर्रा माफी के कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त आज किया जाए डिस्चार्ज-डीएम।*
*नीवरी व धौर्रा माफी कन्टेनमेन्ट जोन को किया समाप्त, रसलगंज क्षेत्र को हाॅट स्पाॅट ऐरिया घोषित-डीएम।*
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशो के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 06.05.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. जनपद में महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्य प्रदेश से आने वालों में यदि कोविड-19 के लक्षण प्रतीत होते है तो उन्हें क्वारन्टीन कराते हुये कोरोना जाॅच हेतु सैम्पलिग कर ली जाये। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी तहसील में अन्य जनपद/राज्य से आये 50 वर्ष से ऊपर की व्यक्तियों की सूची बनाकर रेन्डमली सेम्पलिंग के लिए उपलब्ध करा दी जाये। महाराष्ट्र, पंजाब गुजराज, मप्र0 के इन्दौर से आने वाले एवं अन्य राज्यों के रेड जोन से आने वाले लोगों की कोरोना की जाॅच हेतु शत प्रतिशत सैम्पल ले लिए जाये। निर्देश दिये कि अन्य राज्य व जनपदों से जनपद अलीगढ में रेलवे के द्वारा भी लोग आ सकते है इस संबध में अपर जिलाधिकारी नगर रेलवे स्टेशन पर चैकअप से संबन्धित सारी व्यवस्थाये सुनिश्चित करेंगे।
2. नीवरी व धौर्रा माफी के कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा उन्हें आज डिस्चार्ज किया जायेगा। नीवरी व धौर्रा माफी को कन्टेनमेन्ट जोन को समाप्त किया जाता है। निर्देश दिये आज सभी 11 मरीजों को ससम्मान डिस्चार्ज किया जाये। इसके अतिरिक्त रसलगंज क्षेत्र को हाॅट स्पाॅट ऐरिया घोषित किया जाता है जिसमें मुख्य विकास की अध्यक्षता में एसीएम प्रथम, सहायक नगर आयुक्त, सीओ द्वितीय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एक कमैटी गठित की जाती है। सहायक नगर आयुक्त बैरीकेटिंग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घर-घर सर्वे, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 व जिला पूर्ति अधिकारी को आवष्यक सामान की डोर टू डोर डिलेवरी एवं फल सब्जी से संबन्धित सामान की डिलेवरी हेतु मंडी सचिव धनीपुर को नामित किया गया है।
3. जनपद में आज मिले कोरोना मरीज निवासी सराय हकीम के प्राइमरी कान्टेक्ट को निकाल कर कोरोना की जाॅच हेतु सेम्पलिंग कराई जाये। उक्त ऐरिया को चारों तरफ से सील कर दिया जाये। 1 किमी0 की परिधि में साफ सफाई एवं सेनेटाइजेसन से संम्बन्धित कार्य करा लिया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के भमोला माफी में मिले कोरोना मरीज के परिवार में 23 लोगों है। दिनांक 02.05.2020 तक इनकी किराना की दुकान पर 100 से 150 लोग सामान लेने आये हैं। निर्देश दिये जितने भी प्राइमरी काॅन्टेक्ट से संबन्धित व्यक्ति हैं उनकी कोरोना जाॅच हेतु सेम्पलिंग करा ली जाये।
4. उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त स्लाटर हाउसों से सभी मजदूरों के वेतन भुगतान होने का प्रमाण पत्र लें। यदि किसी स्लाटर हाउस के द्वारा मजदूरों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है तो उसे 24 घंटे में भुगतान कराये।
5. पुलिस पीआरवी वैन 112 के द्वारा कोरोना कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाॅच एवं निस्तारण हेतु डा0 केसी0 भारद्वाज को नामित किया जाता है। डा0 केसी0 भारद्वाज 112 से प्राप्त होने वाली शिकायतों की सूची के अनुसार गन्तव्य स्थल पर पहॅुचकर शिकायतकर्ता/मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करेगे तथा आवश्यकतानुसार कंट्रोल रूम में तैनात डाक्टरों की टीम एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।