*पैसा जमा करने जैसी फ्रॉड कॉल से रहें सतर्क, एसीएम2 के पदनाम से लोगों को की जा रही है कॉल।*

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश।


*पैसा जमा करने जैसी फ्रॉड कॉल से रहें सतर्क, एसीएम2 के पदनाम से लोगों को की जा रही है कॉल।*


*कॉल पर मांगी जा रही है एटीएम पिन व खाते की जानकारी, इस तरह की फ्रॉड कॉल पर न दें अपने खाते व एटीएम पिन की जानकारी - एसीएम 2।*


कोरोना जैसी गंभीर महामारी के समय में ठगी करने वाले लोग भी सक्रिय हैं और अधिकारियों के पदनाम से लोगों को कॉल करके उनके खाते में रुपए जमा करने के नाम पर खाते व एटीएम पिन की जानकारी पूछ रहे हैं। इस संबंध में एसएम 2 श्री रंजीत सिंह ने बताया कि उनका पदनाम बोलकर एक मोबाइल नंबर *90071 61869 से जनपद अलीगढ़ के कई लोगों को फोन किया जा रहा है कि एसीएम 2 के द्वारा उनके खाते में ₹10300/- जमा कराए जाएंगे जो कि सरकारी पैसा है। उसको संबंधित व्यक्ति अपने खाते से निकालकर  ₹500 प्रति व्यक्ति के अनुसार अपने क्षेत्र के विकलांग, विधवा व जरूरतमंद लोगों को बांट दें। इसमें उनके पास ₹300 बच जाएंगे जो उनके अपने पैसे होंगे।*
 
एसीएम 2 श्री सिंह का लोगों से कहना है कि इस तरह का यदि कोई कॉल किसी भी व्यक्ति को आता है तो यह एक फ्रॉड कॉल है। इस कॉल में उनके बैंक अकाउंट का डिटेल, एटीएम कार्ड का डिटेल,  व पिन कोड मांगा जा रहा है। इस कॉल से उनका कोई संबंध नहीं है तथा इस तरह के किसी भी कॉल को लोग स्वीकार ना करें और ना ही किसी को कोई जानकारी दें। जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया जा रहा है उसका नंबर *9007161869* है। इस मोबाइल नंबर की जांच व लोकेशन के लिए डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए हैं।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image