सुखद खबर - कोरोना का 1 मरीज हुआ डिस्चार्ज *कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ मरीज, डिस्चार्ज होने पर कोरोना योद्धाओं का किया शुक्रिया।*

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


*सुखद खबर - कोरोना का 1 मरीज हुआ डिस्चार्ज


*कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ मरीज, डिस्चार्ज होने पर कोरोना योद्धाओं का किया शुक्रिया।*


डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के कुशल नेतृत्व से अलीगढ़ जनपद के लिए आज एक और सुखद खबर है। *अलीगढ़ के सलमान ने आखिरकार कोरोना से जंग जीत ही ली और आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।* उन्होंने ने कहा कि आज वह स्वस्थ है तो इसके लिए अलीगढ़ के डीएम, एसएसपी, सीडीओ, सीएमओ सहित कोरोना योद्धा है जो दिन रात मेहनत कर कोरोना मरीजो की सेवा में लगे हैं। मरीजों ने बताया कि यहां अस्पताल में खाने पीने, साफ सफाई, साबुन, सेनिटाइजर तत्काल उपलब्ध होता है तथा मरीज को कोई परेशानी नही होती। इसी का परिणाम है कि आज वह ठीक होकर अपने घर जा रहा है। *कोरोना मरीज पॉजिटिव आये थे और तब से एल1 अस्पताल हरदुआगंज में भर्ती थे। उनकी लगातार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आईं है जिसके पश्चात आज उन्हें सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।*


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image