अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 04.05.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी,उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशों के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
*1.जनपद में महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्यों एवं उप्र0 के अन्य जनपदों से आने वाले लोगों को सात दिन तक शेल्टर होम में क्वारन्टीन कराया जाये। अन्य राज्यों एवं जनपदों के रेड जोन से अलीगढ में आने वाले लोगो का शत प्रतिशत सेम्पलिंग कराया जाये तथा उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उनको घर भेेजकर होम क्वारन्टीन कराया जाये। मथुरा की ओर से आने वाले व्यक्तियों को तहसील इगलास में, जीटी रोड देहली की ओर से आने वाले लोगों को तहसील गभाना में, टप्पल की तरफ से आने वाले लोगों को तहसील खैर,आगरा व जीटी रोड की तरफ से आने वाले लोगों को तहसील कोल में तथा कासगंज,बुलन्दशहर की तरफ से आने वाले लोगों को तहसील अतरौली के शैल्टर होम में होम क्वारन्टीन कराया जायेगा।*
*2.मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि उस्मान पाड़ा के 5 कोरोना मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैै परन्तु इनकी क्वारन्टीन अवधि अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए ये मरीज अभी एल 1 अस्पताल में एक्टिव ही माने जायेगे। निर्देश दिये गये कि शेष कोरोना की जाॅच हेतु सैम्पलिंग आज करा ली जाये। साथ ही अन्य जनपदों/राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिये स्वास्थ्य टीमें गठित कर प्रत्येक तहसील पर उप जिलाधिकारी के अधीन तैनात कर दी जायें। जेएन मेडीकल काॅलेज के द्वारा 100 बेड का एल-3 अस्पताल का प्रस्ताव दिया गया है, जिसे तत्काल शासन को भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये।*
*3.जिला पंचायतीराज अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों तथा उनके ग्रामों में सेनेटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्देश दिये कि जनपद के समस्त ग्रामों में सफाई एवं सेनेटाइजेशेन का कार्य पुनः कराते हुऐ उसके फोटो तथा वीडियो को डीएम वार रूम में उपलब्ध करायें।*
*4. मा0 विधायकगण एवं नगर निगम के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई गई धनराशि को व्यय करने की समीक्षा कल दिनांक 05.04.2020 को होने वाली बैठक की जायेगी। निर्देश दिये कि उक्त धनराशि से सम्बन्धित समस्त व्यय लेखा सहित उक्त बैठक में लेखा सहायक के साथ स्वयं प्रतिभाग करें।*
*5.ताला नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग/फैक्ट्रियों हेतु पास की आवश्यकता नही है। ताला नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग/फैक्ट्री लाॅकडाउन का पालन करते हुये संचालन करें। सिर्फ नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले लघु उद्योग/फैक्ट्री की परमीशन उपायुक्त उद्योग जारी करें।*
*6- प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक अलीगढ शहर में खुलने वाली दुकानें/ प्रतिष्ठान पूर्व की भाॅति यथावत खुलेंगे। दिनांक 07.05.2020 तक अलीगढ़ शहर में कोई भी अतिरिक्त दुकानें नही खुलेंगी। निर्देश दिये कि जनपद अलीगढ शहर में कोई अतिरिक्त दुकाने नही खुलने दी जायें तथा समस्त मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ सामन्जस्य स्थापित कर लाॅक डाउन का पालन कडाई से करें। जनपद में समस्त अधिकारी अपने अधीनस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आरोग्य सेतु एप को डाउलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।*