चौकी इन्चार्ज ने शिकायत कर्ता को जडा थप्पड़, विडीओ वायरल

झांसी। जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे एक किसान को थाना नवाबाद के चौकी इंचार्ज ने थप्पड़ मार दिया। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित ने परिवार समेत एसएसपी व डीएम के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी।


 



थाना नवाबाद के मुस्तरा गांव निवासी स्व. जयदेव की पत्नी जमुना के खेत पर कुछ लोगों ने खेत के एक हिस्से की तरफ कब्जा कर लिया था। शिकायत के बाद 8 मई 2017 को नपाई कराकर पत्थर भी लगा दिए गए थे। लेकिन इसके बाद भी कब्जा फिर से हो गया था। लगातार अधिकारियों व पुलिस से शिकायत के बाद भी कब्जा नहीं हट सका। कुछ दिनों से कब्जे को लेकर विवाद चला रहा था। दो दिन पहले जमुना के एक रिश्तेदार संबंधित चौकी पर शिकायत करने पहुंचे। जहां चौकी इंचार्ज ने दूसरे पक्ष का बचाव लेना शुरू कर दिया। रिश्तेदार के विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने चाटा मार दिया। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार को पीड़ित ने परिवार समेत पहुंचकर डीएम व एसएसपी से शिकायत की है। इस संबंध में सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image