अपील को रेकॉर्ड कर मुख्य चैराहों, बाज़ारों,'धार्मिक स्थलों' पर पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को किया जा रहा है जागरूक

शामली उत्तर प्रदेश


संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम के लिए जनता को जगरूक करने की दिशा में शामली पुलिस की अभिनव पहल 


 शामली पुलिस द्वारा जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की जनता से की गयी अपील को रेकॉर्ड कर मुख्य चैराहों, बाज़ारों,'धार्मिक स्थलों' पर पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को किया जा रहा है जागरूक जिससे जनपदवासी उच्चाधिकारियों द्वारा बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा अपने एवं अपने परिजनों को इस महामारी के संक्रमण से बचा सके । पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल , जिलाधिकारी शामली श्रीमती जसजीत कौर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली श्री संजय भटनागर द्वारा जनता से की गई अपील में बताया है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले , बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ ने लगाएं , आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें , समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें । अपील में बताया गया कि कोरोना संक्रमण महामारी की कोई दवाई नहीं है परंतु इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है । पुलिस द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई अपील को भी निरन्तर बाज़ारों में चलाया जा रहा है जिससे लोगों में जागरूकता फैले । पुलिस द्वारा गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील विभिन्न माध्यमों से की जा रही है । कई धार्मिक स्थल भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए हैं , तथा शामली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कोरोना के विरुद्ध इस जागरूकता अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं ।


 


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image