अवैध खनन से बुंदेली धरा को बचाने को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

    झाँसी बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित अधिकारी झांसी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत सम्पूर्ण बुन्देलखंड क्षेत्र में खासकर जनपद जनपद में धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।


       माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश जिसमे पनडुब्बी से खनन किये जाने को प्रतिबंधित किया है उसका भी सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है।


 



       जिला अधिकारी झाँसी अवैद्य खनन को रोके जाने के लिए विज्ञप्ति तो जारी करते है पर धरातल पर किसी भी तरह की कार्यवाही अमल में नही लाई जा रही है।


           बुन्देलखंड की धरा को छलनी होने से बचाये जाने के लिए अवैध खनन को सख्ती से रुकवाने के साथ जो लोग अवैध खनन में लिप्त है के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करवाई जाए। ज्ञापन सौंपते समय यह भी कहा गया कि बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के योद्धा अवैध खनन की वीडियो ग्राफी करके खनन में लिप्त लोगो का चेहरा बेनकाब करेंगे।


     ज्ञापन देने वालो में रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, वरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image