अलीगढ़ : भाजपा सरकार द्वारा पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में आये दिन की जा रही वृद्धि के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड के अन्दर अपने निजी प्रांगन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया I विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजन पैट्रोल डीज़ल की मूल्य वृद्धि के विरोध में भाजपा सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर बैठे थे I
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि सरकार ने तेल कंपनियों पर उत्पादन शुल्क के रूप काफ़ी बड़ी बढ़ोतरी की थी ब तेल कंपनियां धीरे धीरे व बड़ा हुआ उत्पादन शुल्क जनता की जेब से वसूल कर रही हैं पैट्रोलियम पदार्थों की मूल वृद्धि सरकार छदम नीतियों को दर्शाती हैं गत महीनों में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के मूल्यों में भारी गिरावट के बावजूद भी सरकार ने उसका लाभ देश की जनता को नहीं दिया हम सर्कार से ये पूछना चाहते हैं कि वो हर समस्या के समाधान के लिये जनता की जेबों की तरफ़ देखती है ऐसा क्यों क्या राजकोष शून्य हो चुका है कि सरकार अपना खजाना तो भर्ती है मगर जनता को लूटती है I पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में हो रही वृद्धि को नहीं रोका गया तो कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने को विवश होंगे I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में प्रदीप रावत, शाहिद खान, आनंद बघेल, बिजेंद्र सिंह बघेल, नादिर खान, राजीव चौहान, राजेश कुमार आर्य, सनी प्रजापति, रामेश्वर दयाल सविता, तेज प्रताप सिंह, विजय कुमार आदि थे I