भाजपा विधायक पर जमकर बरसे पूर्व विधायक दीपनारायण यादव

झांसी, उत्तर प्रदेश


भाजपा विधायक अपने आरोपों को साबित कर देंगे तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे अन्यथा वह विधायक पद का परित्याग कर राजनीति छोड़ दें।


यह ऐलान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि मोंठ कस्बे के तालाब का विधायक ने जो जिक्र कर आरोप लगाए हैं। उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है जबकि विधायक के संरक्षण में चल रही है एक एन जी ओ द्वारा तालाब की मिट्टी को मशीन से खोदकर उसका विक्रय किया जा रहा है इस सम्बन्ध मे पूर्व विधायक ने उस मिटटी को खरीदने वाले लोगों के नाम तथा ट्राली की कीमतें भी बताई। उन्होंने कहा कि तालाब एक व्यक्ति अग्रवाल की निजी संपत्ति है जिस के संबंध में नगर पंचायत ने वर्ष 2004 को नोटिस दिया था यदि तालाब नगर पंचायत मोंठ की संपत्ति है तो उसके सुंदरीकरण का कार्य उसको करना चाहिए ना कि विधायक को मशीन द्वारा उसकी खुदाई में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए पूर्व सपा विधायक ने कहा कि वर्तमान विधायक जवाहर लाल राजपूत यदि क्षेत्र में जनहितैषी विकास कार्य करेंगे तो वह उनके कार्यों का समर्थन करेंगे लेकिन वह अवैध व जनविरोधी कार्यों का डटकर विरोध करते रहेंगे। और उन्होंनें कहा कि भाजपा विधायक श्री राजपूत तालाब के नाम पर ओछी राजनीति कर रहे है। उन्होंने घोषणा की कि तालाब के स्थान पर यदि जनहित में कोई कीड़ा स्थल, पार्क एवं स्वीमिंग पूल बनाये जाते है तो जितनी धनराशि विधायक निधि से दी गयी है उससे अधिक धनराशि समाजवादी पार्टी मुहैया करायेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक ने मेरे ऊपर भूमाफिया सहित कई आरोप लगाए है उससे मेरी छवि धूमिल हुई है इस लिए वह न्यायालय में मान हानि का दावा दायर कर न्याय की मांग करेंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राकेश पाल,पप्पू सेठ,शकील खान आदि उपस्थित रहे ।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image