देह व्यापार की सूचना देने पर पुलिस ने घर से निकाल कर लोगों को पीटा

     झांसी के कोतवाली क्षेत्र के डडियापूरा मोहल्ले के लोगों को देह व्यापार की सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उल्टा मोहल्ले में पहुंचकर लोगों को निकाल-निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस की पिटाई से करीब आठ लोग घायल हो गए। 


 


घटना से गुस्साए नगर विधायक रवि शर्मा कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। दरअसल कोतवाली के मोहल्ला डडियापूरा स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर देह व्यापार चल रहा था। रविवार रात करीब दो बजे कुछ युवक व युवतियों के एक मकान में पहुंचने से मोहल्ले के लोग उग्र हो गए। 


 


मोहल्ले के कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि कुछ ही देर में पुलिस की चार गाड़ियां मोहल्ले में पहुंची और मकान में छापा न मारकर घरों में घुसकर लोगों को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को जमकर पीटा।


 



    दहशत में आए लोग मामले की शिकायत करने के लिए नगर विधायक रवि शर्मा के पास पहुंचे। रात में ही विधायक ने कोतवाल सुनील कुमार तिवारी से कार्रवाई को कहा। लेकिन, रात भर कार्रवाई तो नहीं हुई, बल्कि घायलों को ही कोतवाल ने लॉकअप में बैठा दिया।


 


सुबह जानकारी मिलते ही विधायक तिलमिला गए। अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे विधायक कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलते ही एसपी राहुल मिठास, सीओ सिटी संग्राम सिंह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image