एनएसयूआई ने रक्तदान कर भारत के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

 


     झाँसी । एनएसयूआई दिल्ली स्टेट प्रभारी एवं राष्ट्रीय नेता सरदार गगनप्रीत सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनकी सोच के अनुरूप शहीदों की स्मृति में रक्तदान आयोजित किया गया। इस दौरान 60 युवाओं ने रक्तदान करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


 



        एनएसयूआई के दिल्ली स्टेट प्रभारी गगनप्रीत सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज स्थित यूनाइटेड ब्लड बैंक में 60 युवाओं ने रक्तदान कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर गगनप्रीत सिंह ने कहा कि युवा नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व मे एनएसयूआई का प्रत्येक सदस्य देश का वीर जवान है। उन्होने कहा कि आज हमारे युवा नेता राहुल गांधी जी का जन्म दिवस है उनकी सोच के अनुरूप हम भारत चीन के मध्य हुए युद्ध में शहीद हुए हमारे वीर जवान को रक्तदान करके आज श्रद्धांजलि अर्पित की हैं और आगे भी अपने देश की सेवा के लिए रक्तदान का आयोजन करके गरीब मजदूर और मजबूर मरीजों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होने कहा कि एनएसयूआई के सदस्य का मानना है कि हमेशा देश की सेवा के लिए किसी न किसी रूप में योगदान करना भारत के प्रत्येक नागरिक का फर्ज है ।


 



इस अवसर पर अफरोज अली दीपक शिवहरे, चाहत यादव, मयंक अरोरा, प्रवीण सोनी, अंकित वर्मा, पवन अग्रवाल, साहिल अनवर, अतुल अग्रवाल, फरहीन मिर्जा, रविपाल, मुकेश कुमाार  सहित 60 लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर डॉ एके व्यास वरिष्ठ समाजसेवी डेनियल साईमन, सैय्यद अफरोज अली, डाक्टर सुरेष सोनी, आरिफ खान विशेष रुप से उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image