गाय बयाने के बहाने ले जाकर युवक की कर दी हत्या

    कोंच(जालौन)कोतवाली में तहरीर देते हुए कल्लू पुत्र मुस्ताक निवासी मुहल्ला आराजी लेन ने बताया है कि मेरे चाचा इकरामकुरैशी पुत्र इशाक कुरैशी उम्र 40 साल निवासी आराजी लेन कुरैश नगर दिनांक 14 जून के समय करीबन पांच बजे शाम विनोद व दीने पुत्र जगदीश निवासी खेडा चौकी के पास कोंच ओर उसके मामा मूंगा उर्फ गूंगा पुत्र नामालूम निवासी ग्राम ऐधा थाना कोटरा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति घर पर आये और बोले कि हमारी गाय बया रही है उसे चल कर देखलो तो मेरे चाचा इकराम उनके साथ चले गये उन्हें साथ जाते हुये मुहल्ले के हारून पुत्र सल्ला व नदीम पुत्र बारी उसके लड़के बल्लू तथा अन्य लोगो ने देखा उन सभी ने एक राय होकर मेरे चाचा इकराम की 132 के बी ए पावर हाउस के पीछे खेतो में लिबा जाकर हत्या कर दी जव मेने चाचा इक राम रात 11 बजे तक नही लोटे तब में घर वाले विनोद के घर गये तो उनके घरवालों ने वताया की विनोद दीने मामा दोपहर से घर ही नही आये में व मेरे परिवार वालो ने उसकी खोजबीन की तो आज सोमवार को सुबह पाखाना करके वापिस आया तब मुहल्ले के रफीक पुत्र सलाम ने वताया की इकराम की लाश 132 केबीए पावर हाउस के पीछे खेतो में पड़ी है तो वह म्रत पाया गया इस घटना की खबर पाकर सी ओ राजीव प्रताप सिंह कोतवाल इमरान खान दरोगा संजीव कुमार कटियार सहित पुलिस कर्मी पहुंचे और घटना स्थल पर पड़ी लाश के बारे में जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये उरई भेज दी है वही कोतवाली पुलिस ने कल्लू की तहरीर पर इस मामले में विनोद दीने और मूंगा उर्फ गूंगा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के नाम धारा 302 मुकदमा दर्ज कर लिया



Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image