अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
COVID-19 कोरोना महामारी के काल में नागरिकों को सुरक्षा देने के उद्देश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल सेवा कार्यों का कार्यक्रम निरंतर चला रहे हैं I इसी क्रम में आज जब वे आगरा रोड स्थित कोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर कायस्थ में पहुंचे तो ग्रामीण नागरिकों ने उनके समक्ष डीज़ल पैट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर अपनी पीड़ा बताई I विवेक बंसल ने कहा कि आप लोगों की आवाज़ को कांग्रेस पार्टी और स्वयं मैं जितनी दमदारी से उठा रहे हैं शायद कोई अन्य राजनैतिक दल इतनी दमदारी से आपकी बात नहीं रख सकता मैं और कांग्रेस पार्टी आप लोगों की पीड़ा से भलीभांति अवगत हैं लेकिन हमें दुःख इस बात का है कि आज देश और प्रदेश में ऐसी सरकारों का शासन है जोकि संख्या बल के चलते हमगईलोगों की बैटन को अनसुना कर रही है आप लोग धैर्य रखें कि हम लोग निश्चित रूप से इन गूंगी बहरी सरकारों को आपकी और हम लोगों की बात सुनने को मजबूर कर देंगें I यहाँ विवेक बंसल ने पैट्रोल डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर खींचा I आदि ग्रामों में सघन सैनीटाईज़ेशन किया,
लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की मास्क वितरित किये इसके साथ साथ उन्होंने शरीर के अन्दर रोग प्रतीरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक काढ़ा जोकि राजस्थान प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध हुआ है वितरित किया I इसके साथ साथ विवेक बंसल ने ग्रामीणवासियों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये समस्त उपायों एवं नियमों का पालन ज़िम्मेदारी के साथ करें और जो कुछ भी हम लोगों से बन पड़े उससे अभावों का शिकार हो रहे श्रमिकों तथा ज़रूरतमंद लोगों की मदद करते रहें I
#इस अवसर पर उपस्थित उनके सहयोगियों में अजय बघेल, मोहन सिंह बघेल रामकुमार बघेल, प्रदीप रावत, भरत राघव, सागर सिंह तौमर, आनंद बघेल, सागर सिंह तौमर, लोकेश उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार यादव आदि थे I