इकराम के हत्यारे को पुलिस ने दबोचा

कोंच : नगर के आराजी लेन में स्थित 33 केवीए विधुत पावर हाउस के पास एक खेत में बीते रोज सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। उक्त मामले में मृतक के भतीजे ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक इमरान खान व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने मुखविर की सूचना पर पंचानन चौराहे से उक्त घटना के एक आरोपी विनोद अहिरवार पुत्र जगदीश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गला घोंटने में प्रयोग किया गया गमछा भी बरामद कर लिया।उरई में उक्त घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ अबधेश सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किये गये विनोद ने स्वीकारा है की साथ में बकरियां चराते समय मृतक इकराम के साथ उसने शराब पी थी और इसी दौरान हुई गाली गलौज में उसने इकराम की हत्या कर दी थी। एएसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 5 हजार रुपये इनाम व प्रशस्ती पत्र देने की घोषणा की है।ज्ञात हो कि मुहल्ला आराजी लेन निवासी करीब 40 वर्षीय इकराम कुरैशी पुत्र ईशाक बीते रोज रविवार को मवेशी चराने के लिये घर से निकला था जो देर शाम तक वापस अपने घर नहीं आया था।सोमवार को आसपास के लोगों ने रामलला के खेत में एक शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी थी।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब उसकी शिनाख्त करायी तो शव इकराम का निकला था।मृतक इकराम के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान मिलने, दोनों आंखें फूटीं होने,गले में रस्सी बांधे जाने का निशान मिलने से उक्त घटना प्रथम दृष्टया हत्या किये जाने का संकेत दे रही थी। उक्त घटना को लेकर मृतक इकराम के भतीजे कल्लू पुत्र मुश्ताक ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि मुहल्ले के ही विनोद व दीने अहिरवार पुत्रगण जगदीश व विनोद के मामा मूंगा निवासी ग्राम एन्धा थाना कोटरा अपने एक अज्ञात साथी के साथ रविवार की शाम अपनी ग्यावन गाय को दिखाने के लिये उसके चाचा इमरान को साथ ले गये थे और उक्त सभी लोगों ने ही मिलकर चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने उक्त तहरीर के आधार पर उक्त चारों लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।पुलिस शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दविशे दे रही हैं।



Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image