जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने मीट कारोबारियों की दुकानों को खोलने की मांग करते हुये जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत प्रशासन मीट कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से विचार करे हाफिज शेरदीन

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश


जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने मीट कारोबारियों की दुकानों को खोलने की मांग करते हुये जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत


 


 


प्रशासन मीट कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से विचार करे हाफिज शेरदीन


 


 


*दूसरे जिले में मीट की दुकानों को खोलने की अनुमति है तो हमारे जिले में कयूं नही? आसिफ क़ुरैशी*


 


बुढ़ाना कस्बे की मीट कारोबारियों की समस्याओं को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन व महासचिव हाफिज तहसीन व मौ0 आसिफ क़ुरैशी ने उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुये कस्बे में मीट की दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की है जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या *40013320007593* में जमीयत पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 से मांग करते हुये कहा की कस्बे में मीट व्यापारियों पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे है। लगभग लॉक डाउन को तीन महीने होने वाले है। लोक डाउन 1 से इनका कारोबार बंद है। कस्बे के मीट व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है। तथा दैनिक जीवन के खर्च ज्यो के त्यों है। मीट कारोबारियों की बन्द पड़ी दुकानों का किराया बिजली बिल बच्चो की फीस साथ ही रोजाना का खर्च को चुकाने की स्थिति में नही है। तथा लोकडाउन में छूट होने के बाद लगभग सभी दुकाने खुलनी शुरू हो गई। लेकिन मीट कारोबारी की दुकाने अभी भी बंद है।जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने दूसरे जिलों की तरह कस्बे की मीट दुकानों को भी खोलने की अनुमति देने की मांग की। नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि प्रशासन मीट कारीबारियो की समस्या को गंभीरता से विचार कर समस्या का समाधान करे ।जिससे मीट कारोबारी अपने कारोबार पर खड़े होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि दूसरे जिले में मीट की दुकानों को खोलने की अनुमति है तो हमारे जिले में कयूं नही? 


गौर तलब है कि 09 जून को हाजी शाहिद त्यागी मुफ़्ती जुल्फिकार क़ासमी जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम क़ासमी ने भी जिलाधिकारी से मिलकर मीट कारोबारियों की समस्या को रखा था। हाफिज तहसीन ने कहा कि इस सिलिसिले में हमारी जमीयत उलमा के उच्च पदाधिकारियों से संपर्क जारी है।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image