अलीगढ़ : जिला काँग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस कमेटी के सैयुक्त नेतृत्व में कटपुला स्थित शहिद सुरेन्द्र डागुर चौक पर प्रतिमा को स्नान कर माल्यार्पण कर चीन द्वारा शहिद हुए सैनिको के लिए विरोध प्रदर्शन किया एवं चीन का राष्ट्रीय ध्वज जलाया।
जिलाध्यक्ष चौ सुरेन्द्र सिंह ने कहा के देश की रक्षा के जिम्मेदार देश के चौकीदार है जो कि कोरोना से डरकर अपने घरों में कम्बल ओड कर चेन की नींद सो गए है। देश हित मे कोई भी क़दम भाजपा सरकार द्वारा नही उठाया गया है।
प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा के केंद्र सरकार यदि अपने कर्तव्यो का पालन नही कर सकती तो त्यागपत्र देदे जिस प्रकार से काँग्रेस के समय मे पाकिस्तानी 90000 सैनिकों को मार मार के भारतीय सैनिकों ने रावलपिंडी छोड़ा था एवं जब जब चीन ने आँख दिखाने की कोशिश की है तब तब मुह की खानी पड़ी है ओर नेपाल जैसा छोटा देश भी भारतीयों पर पलता है वो आंख दिखा रहा है अब कहा गया मोदी जी का 56 इंच का सीना देश की सीमाओं पर आए दिन भारतीय सैनिकों के शहिद होने की घटना अति है मगर अब तो गजब ही होगया सरकार अपनी ज़िम्मेदारी लेते हुए सिर्फ निंदा न करे मिलिट्री को स्वतंत्र कर चीनी सैनिको को 1 सिर के बजाए 10 सर लाने को छोड़ दे।
युवा जिलाध्यक कपिल शर्मा ने कहा के भाजपा के राजमे मोदी जी विश्व गुरु बनने का सपना दिखाते रहे और चीन नेपाल और पाकिस्तान को साथ मिला कर 60 किलोमीटर देश मे घुस आया और तो और भारतीय जवानों को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया यदि केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द कोई कठोर क़दम नही उठाया गया तो अलीगढ़ में आज तो चीन के लिए विरोध प्रदर्शन हुए रोज़ाना भाजपा सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम में ठाकुर अमित सिंह, दिनेश शर्मा, राजीव लीडर, अदीब हसन, नीरज बघेल, आकाश मसि, असलम पहलवान, सिराज मेहदी, साबिर अब्बासी, आकाश लोधी, बंटी, रोहित, उमेश कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे।