कैंसर पीड़ित को दी आर्थिक मदद
.रक्सा में ग्रामीणों को बांटा राशन
झाँसी।
वह सदर विधायक रवि शर्मा के विधायक भोजन रथ का नेतृत्व कर रहे हैं। दिलीप पांडेय को आज मंगलवार को पता चला कि सैंयर गेट बाहर कलारी के पास मोहल्ले में रहने वाले एक युवक को कैंसर हो गया है। जानकारी मिलते ही वह विधायक रवि शर्मा के निर्देशन में पीड़ित के घर पहुंचे और उसकी आर्थिक मदद की साथ ही राशन किट भी दी। इसके अलावा दिलीप पांडेय ने डोमागोर के ग्रामीणों को रक्सा थाने के पास राशन किट बाँटी व आर्थिक मदद की।
इस मौके पर दिलीप पांडेय ने कहा कि वह गरीब, जरूरतमंदों, असहायों व बीमारो की मदद करते रहेंगे। आज वह सैंयर गेट मोहल्ले में पहुंचे और एक कैंसर पीड़ित की मदद की।
इस मौके पर धर्मेन्द्र कुशवाहा, इमरान खान, रानू साहू, अखिलेश पांडेय, सचिन पांडेय, ऋषभ झा, अनश खान, जगदीश कुशवाहा, मोहित यादव, अन्ना यादव आदि मौजूद रहे।