कोई परेशान हो, किसी के घर में चूल्हा न जले यह ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडेय देख नहीं सकते। जानकारी मिलते ही वह पीड़ित की मदद करने उसके घर पहुंच जाते हैं। 

कैंसर पीड़ित को दी आर्थिक मदद


.रक्सा में ग्रामीणों को बांटा राशन


झाँसी।


वह सदर विधायक रवि शर्मा के विधायक भोजन रथ का नेतृत्व कर रहे हैं। दिलीप पांडेय को आज मंगलवार को पता चला कि सैंयर गेट बाहर कलारी के पास मोहल्ले में रहने वाले एक युवक को कैंसर हो गया है। जानकारी मिलते ही वह विधायक रवि शर्मा के निर्देशन में पीड़ित के घर पहुंचे और उसकी आर्थिक मदद की साथ ही राशन किट भी दी। इसके अलावा दिलीप पांडेय ने डोमागोर के ग्रामीणों को रक्सा थाने के पास राशन किट बाँटी व आर्थिक मदद की।


इस मौके पर दिलीप पांडेय ने कहा कि वह गरीब, जरूरतमंदों, असहायों व बीमारो की मदद करते रहेंगे। आज वह सैंयर गेट मोहल्ले में पहुंचे और एक कैंसर पीड़ित की मदद की।


इस मौके पर धर्मेन्द्र कुशवाहा, इमरान खान, रानू साहू, अखिलेश पांडेय, सचिन पांडेय, ऋषभ झा, अनश खान, जगदीश कुशवाहा, मोहित यादव, अन्ना यादव आदि मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image