झांसी। झांसी बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने माननीय मुख्यमंत्री जी को मेल कर एवं जिला अधिकारी के निवास पर पत्र सौप कर कहा कि जैसा कि ज्ञात हुआ है कि आप मान्यवर का निकट भविष्य में झांसी आने का कार्यक्रम बन रहा है।
झांसी आने पर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल को भेंट करने की अनुमति अवश्य प्रदान करने की कृपा करें, जिससे आप मान्यवर को बदहाली के कगार पर पहुंच चुके बुन्देलखंड क्षेत्र में सरकार की मंशा एवं एन. जी. टी. की गाइड लाइन का आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से खुले आम उल्लंघन कर अवैध खनन के साक्ष्य उपलब्ध कराए जा सके।
*पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में अवैध खनन के फ़ोटो सहित समाचार रोज सुर्खियों में प्रकाशित हो रहे है पर अवैध खनन को रोकने की दिशा में प्रशासन कोई कार्य नही हो रहा है*।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के सेकड़ो सदस्यों ने अवैध खनन की वीडियो एवं फ़ोटो भेजे है जिन्हें पैन ड्राइव में एकत्र कर पूर्ण रिपोर्ट के साथ आपको अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। मोर्चा के ज्यादातर सदस्यों ने उनका नाम गोपनीय रखे जाने को कहा है क्योकि उन्हें अपने जानमाल का खतरा दिखाई दे रहा है।
यह दर्शाता है कि अवैध खनन करने वाले कितने प्रभावशाली माफिया बन गए है।
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की अवैध खनन के विषय पर दी गई बाईट/ प्रकाशित समाचार की प्रति भी पैन ड्राइव में उपलब्ध कराई जाएगी।
आशा है कि भ्रष्ट्राचार को रोके जाने के गंभीर मुद्दे के लिए बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को अवश्य समय प्रदान करेंगे।
जिला अधिकारी के निवास पर ज्ञापन देने वालो में भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू उपस्तिथ रहे।