डीएम के निर्देश पर राजकीय होमियोपैथी मेडीकल कॉलेज छेरत में भर्ती मरीजों व मेडीकल स्टाफ को प्रतिदिन कराया जा रहा है योगाभ्यास।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के आदेश पर सीडीओ श्री अनुनय झा के निर्देश पर आज दिनांक 10 जून 2020 को राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर पर सीएमओ श्री डॉ भानु प्रताप के नेतृत्व में योगाचार्य श्री अरविंद कुमार ने मरीजों, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ को योगासन एवं प्राणायाम की विभिन्न मुद्राओं की जानकारी दी और योग की परिभाषा को समझाया।इसी कड़ी में प्रमुखता सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वृक्षासन एवं योग मुद्रा को कराया। प्राणायाम की श्रंखला में नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम एवं कपालभाति कराया गया। जिससे मरीजों मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मानसिक अवसाद से दूर रहने के लिए प्रेरणा मिली। इसके साथ ही कवारन्टीन सेंटर में मरीजों की निरंतर मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग जांच की जा रही है।
देखिये फ़ोटो