मुज़फ्फरनगर में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन/कर्फ्यू के सबंध में जागरूकता अभियान- मु0नगर पुलिस द्वारा लगातार नगर व देहात क्षेत्रों के सभी रिहायशी इलाकों,कस्बों,गांवों में अनाउंसमेंट कर जनपदवासियों को किया जा रहा जागरुक,अनावश्य बाहर न घुमने की अपील की जा रही है। जनपद व शहर में लगातार कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

आज शहर के केशवपुरी, कच्ची सडक, गढी गोरवान, मोती महल तथा लद्दावाला के हॉट-स्पॉट सील कर दिए गए हैं। शहर में आज तीन और कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। बडी बात यह है कि यह तीनों मरीज किसी कोरोना मरीज के संपर्क के नहीं है। वहीं राहत भरी खबर यह भी है कि शनिवार को पांच मरीजों के ठीक हो जाने पर छुट्टी दे दी गई है। इसी के चलते जनपद में अब एक्टिव केस की संख्या 83 हो गई है।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में शनिवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है। इनमें एक शहर के मौहल्ला कुंदनपुरा, दूसरा अग्रसैन विहार तथा तीसरा आर्यपुरा का निवासी है। शनिवार को 102 कोरोना मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आई है, जिनमें यह तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जहां शनिवार को जिले में तीन नये कोरोना मरीज मिलने से चिंताजनक माहौल बन गया, वहीं राहत भरी खबर यह है कि पांच मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ शनिवार को कोरोना केस मिलने से कुल संख्या 88 हो गई थी, वहीं अब पांच मरीज ठीक हो जाने पर एक्टिव केस 83 रह गये हैं।


 



इसके अलावा शनिवार को शहर में जहां कोरोना के मामले पाये गये थे, उन क्षेत्रों को हॉट-स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। शहर के मोहल्ला केशवपुरी, कच्ची सड़क , गढी गोरवान, मोती महल व लद्दावाला को हॉट-स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image