नहरों की सिल्ट सफाई, जलाशय और चेकडेमों की खुदाई में मशीनों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए : डाॅ सुनील तिवारी
झाँसी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डाॅ सुनील तिवारी ने फोन कान्फ्रेंस में बुन्देलखण्ड अंचल मनरेगा जाॅब कार्ड धारकों और अन्य प्रान्तों से आये प्रवासी मज़दूरों की समस्या सुनने के बाद, कहा कि शासन को नहरों की सिल्ट सफाई, जलाशय और चेकडमों की खुदाई में मशीनों का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित कर देना चाहिए ।
क्योंकि कुछ ऐक कार्यदायी संस्थायें समयबद्ध सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए प्रतिबंध के बावजूद मशीनों का सहारा ले लेते है । जिससे श्रमिकों के श्रमार्जन के अवसर कम हो जाता है, और श्रमिक -श्रम के अवसर मशीनों के ग्रास बन जाते है ।
डाॅ सुनील तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सदैव श्रमिक के श्रम का सम्मान करता है । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशन और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता श्रमिकों, किसानों, वंचितों और बेरोजगारों के साथ है ।
फोन कान्फ्रेंस का संयोजन राजेंद्र शर्मा ने किया ।
कांफ्रेंस में कांग्रेस की ओर से पूर्व उप ब्लाक प्रमुख बृजमोहन तिवारी, अशोक तिवारी 'गुरू , पूर्व जिला महामंत्री अमीर चंद आर्य, पूर्व जिला सचिव सुरेश नगाइच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
झांसी में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या ! लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गया था ।