प्रियंका गांधी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है "सेवा सत्याग्रह" कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में “सेवा सत्याग्रह” कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिहौर में “जन जन हस्ताक्षर अभियान” चलाया I हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीण नागरिकों ने काफ़ी उत्साह के साथ भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये विवेक बंसल ने कहा की देश की और प्रदेश की भाजपा सरकारें सफ़ेद झूठ के सहारे चल रही हैं और उनके इन कारनामों का विरोध करने का साहस करता है तो भाजपा कार्यकर्ता उसे राष्ट्रद्रोही कहते है और सरकार पुलिसिया कार्यवाही करवाती है जिसका ताज़ा उधारण श्री अजय कुमार लल्लू हैं जिन्हें सरकार ने झूठे मुक़दमे में फन्सकत कर जेल में बंद कर दिया हौर और उनकी ज़मानत पर रिहाई को रोकने के लिये सरकार न्यायपालिका को प्रभावित कर रही है I इस कार्यक्रम के उपरान्त विवेक बंसल और उनके सहयोगियों ने नागरिकों को कोरोना वायरस बचाव को लेकर पूरे गाँव सगन सैनीटाईज़ेशन किया, मास्क बांटे, तथा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की I इस अवसर पर विवेक बंसल के सहयोगियों में ठाकुर सोमवीर सिंह, राजू पासवान, प्रदीप रावत, आनंद बघेल, सागर सिंह तौमर, नितेश कुमार, पिंकू बघेल, उमेश अग्रवाल, हरवल्लभ सिंह आदि उपस्थित थे I


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image