रक्सा ग्रामवासी दो-दो बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं

झांसी। इन दिनों बबीना विधायक सभा क्षेत्र के ग्राम रक्सा में पीने के पानी को लेकर काफी किल्लत मची हुई है १३ हजार की आबादी का यह क्षेत्र पानी की समस्या से कई सालों से जूझता चला आ रहा है गांव में दो-दो पानी की टंकी बनी हुई है किन्तु फिर भी ग्रामवासी पानी की दो-दो बूंद के लिये तरस रहे है वहीं कई बार इस समस्या से अवगत प्रशासन को भी कर चुके है ग्रामवासी मगर प्रशासन बड़े-बड़े वायदे कर भूल जाता है रक्सा ग्रामवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस ग्राम में १३० हैण्डपम्प है जिसमें से ११० हैण्डपम्प खराब पड़े है कुछ हैण्डपम्पों में गंदा पानी आने के कारण वह हैण्डपम्प से लोग अपना जीवन गुजर कर रहे है कई बार ग्रामप्रधान को भी इस समस्या से अवगत कराया किन्तु ग्राम प्रधान भी अनसुनी कर चलता कर देता है। वहीं गांव की महिलाओं ने आज बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के निवास पर जाकर इस समस्या से अवगत कराते हुये बताया कि गांव की बहू-बेटियों को एक-एक किलोमीटर से पानी भरने के लिये हैण्डपम्पों व कुओं पर जाना पड़ता है और घण्टो लाइन में लगना पड़ता है रक्सा गांव में गरीबों को इस लॉकडाउन में पैसों से पानी खरीदना पड़ रहा है जहां गरीब गांववासियों को खाने के लाले पड़े हुये है वहीं पानी की समस्या को लेकर पैसों से पानी खरीदना पड़ रहा है राजेन्द्र सिंह राजपूत ग्रामवासी ने बताया कि ५ रूपये में टैंकर वाले तीन डिब्बा पानी दे रहे है ग्रामवासियों की मजबूरी है और यह पानी खरीदना पड़ रहा है वहीं सरकारी टैंकर की गांव में कोई भी व्यवस्था शासन द्वारा नहीं की गई है।



Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image