मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमिताभ बच्चन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया गया है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने कहा कि "कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं."
साथ ही उन्होंने लिखा "जो कोई भी बीते दस दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए हैं वो कोरोना वायरस के लिए अपनी जांच करा लें.