झांसी जेल में एक साथ120 कोविड मरीज मिलने पर, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार कठघरे में किया खड़ा 

 


झांसी ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डाॅ सुनील तिवारी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कोविड -19 से निपटने की तैयारी को लेकर कठघरे में खड़ा करते हुए, प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जब झाँसी जेल का मामला सामने आया। तो इसके बाद जेल डीआईजी वेद प्रकाश त्रिपाठी जिला जेल पहुँचे, जिसके बाद बड़े पैमाने पर जिला कारागार में एंटीजन टेस्ट कराया गया, 300 से ज्यादा टेस्ट किये गए, जिसमें 120 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले।


 


डाॅ सुनील तिवारी ने कहा कि इस समय जेल में लगभग 1100 के करीब कैदी हैं । जिला कारागार में निरुद्ध प्रत्येक कैदी की कोरोना जाँच होनी चाहिए ।


 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा बार बार उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र और मीडिया के माध्यम से आगाह कर रही है,कोविड 19 की महामारी से निपटने के लिए सरकार को स्वास्थ्य सेवाओ प्रभावी बनाना होगा ।


 


वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुरुआत से ही इस बात को उठाते रहे, कि योगी जी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और विपक्ष की आवाज को मकद्दमों के माध्यम से कुचलों ।कुचलना है, कोविड 19 के बढते हुए प्रकोप को कुचलने का काम करो ।


 


इस अवसर पर नगर निगम में कांग्रेस सभासद दल के नेता और ए आई सी सी सदस्य सुलेमान मंसूरी, राजेंद्र शर्मा, अशोक तिवारी, अमीरचंद आर्य, सुरेश नगाइच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image