अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
नगर आयुक्त के नेतृत्व में महानगर की गलियों को सैनेटाइज़ करने का चलाया अभियान
तंग गलियों व मलिन बस्तीयों को नगर निगम ने किया सैनेटाइज़
*एटी लार्वा का छिड़काव हुआ नालियों में
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और रविवार को लाॅक डाउन के दूसरे दिन नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर महानगर की तंग गलियों को सैनेटाइज़ करने का अभियान शुरू किया गया। विशेष सफाई अभियान के तहत गलियों को सैनेटाइज़ करने के लिये नगर निगम द्वारा अपनी 8 स्पै ट्रैक्टर टैम्पों माउण्टेड मशीन तथा 60 बैग पैक मशीनों से गलियों को सैनेटाइज़ किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम का प्रयास शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन का पूरा पूरा फायदा उठाकर शहर को सेनिताइज किया जाए।
*नगर आयुक्त ने कहा कि जहाॅ एक ओर दो दिवसीय लाॅकडाउन में आम नागरिक अपने घरों में रहकर विश्राम कर रहें वही नगर निगम के कोरोना योद्धा सड़कों और नाले में उतर कर बिना कोविड-19 के भय के अपना शत प्रतिशत योगदान शहर के लिये दे रहें है ऐसे कोरोना योद्धाओं को में दिल से सलाम करता हूँ।*
*👇देखिये फ़ोटो👇*