शामली उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल द्वारा 'कोरोना हॉटस्पॉट' बड़ा बाजार शामली, कस्बा थानाभवन के मौहल्ला चौक बाजार, कानूनगोयान, रोगनग्रान एवं ग्राम हरड का किया भ्रमण एवं मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा–निर्देश ।
आज दिनांक 25.07.2020 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल द्वारा शामली जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत हॉटस्पॉट बडा बाजार शामली, कस्बा थानाभवन के मौहल्ला चौक बाजार, कानूनगोयान, रोगनग्रान एवं ग्राम हरड का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । बडा बाजार 02 स्थानों पर, मौहल्ला चौक बाजार में 02 स्थानों पर और मौहल्ला कानूनगोयान पर 03 स्थानों पर, रोगन ग्रान पर 02 स्थानों पर तथा ग्राम हरड पर 02 स्थानो पर बल्ली-चाली द्वारा बैरिकेटिंग कर मौहल्लों/ग्रामों को सील किया गया है । सभी बैरिकेटिंग किये गये स्थानों पर पुलिस की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है । भ्रमण के दौरान उनके साथ बडाबाजार में प्रभारी कोतवाली शामली और थाना क्षेत्र थानाभवन में प्रभारी निरीक्षक थानाभवन के अलावा तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता थानाभवन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारियों से
हॉटस्पाट ड्यूटी व्यवस्था की जानकारी कर उनके भ्रमण की स्थिति के बारे में मालूम किया गया, जिस पर मौजूद अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से सभी हॉटस्पाटों में भ्रमण कर लॉकडाउन का अनुपालन कराये जाने के बारे में बताया । सभी प्वाईंट्स पर पुलिस बल की ड्यूटी शिफ्टवार लगाया जाना बताया गया । इस अवसर पर मौजूद ड्यूटी कर्मचारियों से हॉटस्पाट एरिया के सम्बन्ध में पूछताछ कर जानकारी की गयी । अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से हॉटस्पाट के सैनेटाईजेशन के बारे में पूछा गया तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सैनेटाईजेशन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है और पुनः सैनेटाईजेशन का कार्य प्रगति पर है । अधिकारियों द्वारा मैडिकल टीम द्वारा सैम्पल लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि पूर्व में चिन्हित हॉटस्पाट में सैम्पल्स मैडिकल टीम द्वारा लिए गये है । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा वालिन्टियर्स के माध्यम से दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री की आपूर्ति के लिये चिन्हित किये गये लोगों की जानकारी की गई । जिस पर उन्होने बताया गया कि मौहल्लों में दूध, सब्जी एवं अन्य जरूरी चीजें वालिन्टियर्स के माध्यम से मुहैया करायी जा रही है । अधिकारियों नें किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर न निकलने देने एवं हॉटस्पाट के आस पास लोगों का आवागमन न होने देने के लिये बताया गया । मौहल्लों की साफ सफाई की स्थिति की जानकारी किये जाने पर उन्होने बताया गया कि पालिका कर्मियों द्वारा पूरे एरिया की प्रातः सफाई की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद ड्यूटी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के उपायों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मास्क, हैण्डग्लब्स, फेस शील्ड का प्रयोग किये जाने को कहा गया तथा नियमित समयान्तराल पर सैनेटाईजर से हाथ साफ करने को बताया गया । इस अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति हॉटस्पाट में अथवा हॉटस्पाट के बाहर न आने दिया जाये तथा जो लोग ऐसा करते पाये जायें उनकी फोटोग्राफी कर उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करायें । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी हॉटस्पाट की सतत निगरानी ड्रोन के किये जाने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को बताया गया तथा कहा कि ड्रोन की निगरानी में जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये पाये जायें उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये । हॉटस्पाट एरिया में लॉक़डाउन का अनुपालन कराये जाने को लेकर अधिकारियों द्वारा सन्तोष व्यक्त किया ।