वृक्षारोपण कर मनाया पूर्व विधायक का जन्मदिन

झाँसी - धानुक बरार कठेरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनु सूचित जाति अनु सूचित जन जाति प्रकोष्ठ विजय झासिया के मुख्य अतिथ्य एवं धानुक बरार सामाज जालौन की जिलाध्यक्ष बहन अनुराधा कठेरिया की अध्यक्षता मे आज दिनांक 21/7/2020 को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता (उ.प्र) की शान, हजारों वहनो के भाई, युवाओं के मार्ग दर्शक लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गरौठा के पूर्व विधायक *मा0दीपनारायण सिंह यादव* एवं बुंदेलखंड की विश्व मे पहचान देने बाले कृभको के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद हर जाति धर्म की आवाज उठाने बाले हम सब के नेता मा0चन्द्रपाल सिंह यादव जी के पुत्र बबीना विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी युवाओं के दिलों की धड़कन *मा0यशपाल सिंह जी* हमारे दोनों नेताओं को जन्मदिन बधाई दी और उनके जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया तथा उनकी दीर्घ आयू की कामनाये की। 


 


इस अवसर पर सुरेश चौहान-निवर्तमान जिलामहासचिव समाजवादी अनु सूचित जाति /अनु सूचित जन जाति प्रकोष्ठ झाँसी इंजी.भारत भरदलिया, अजय झासिया, करन सिंह चोधरी, ज्योति लिटौरिया, अनिल कुमार दीक्षित, गीता दीक्षित आदि मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image