अलीगढ़ में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने एक थाना प्रभारी को थाने में घुस के पीट दिया। इस घटना से ज़िले में हड़कम्प मचा हुआ है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंच गए हैं और विधायक अपने समर्थकों के साथ अपने समर्थन में इलाके का बाजार बंद करवा दिया।

अलीगढ़: अलीगढ़ में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने एक थाना प्रभारी को थाने में घुस के पीट दिया। इस घटना से ज़िले में हड़कम्प मचा हुआ है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंच गए हैं और विधायक अपने समर्थकों के साथ अपने समर्थन में इलाके का बाजार बंद करवा दिया।


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की इगलास सीट से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी अपने कुछ समर्थकों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने जानकारी देते हुए अब तक बताया है कि विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय के साथ किसी सलीम नाम के युवक और उसके परिवार द्वारा मारपीट करने का मामला बताया है। गौंडा थाने गये थे, थाने में ही थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी से उनकी कहा सुनी होने लगी, बताते हैं कि विधायक और उनके समर्थकों ने थाना प्रभारी को जमकर पीट दिया।


 


इस घटना से नाराज़ पुलिसकर्मी भी लामबंद हो गये,मौके की नजाकत को देखते हुए विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से खिसक लिये और गौडा बाज़ार बन्द कराने लगे। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए,विधायक और एसएचओ एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, विधायक एसएचओ पर स्थानीय जनता को परेशान कर धन उगाही का आरोप लगा रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि SHO का कहना है कि थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है और उनके कपड़े फाड़ दिए।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image