अलीगढ़ : मदरसा अनवार उल उलूम मदीना कॉलोनी भुजपुरा अलीगढ़ में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया गया । जबकि कोविड-19 के चलते इस बार कार्यक्रम नहीं रखे गए और न ही किसी को बुलाया गया ।
मदरसा अनवार उल उलूम में लॉक डाउन का पालन करते हुए फहराया तिरंगा