अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी की छात्रा ने जे.आर.एफ की तैयारी करने वालों के लिए लिखी उपयोगी किताब


        अंजुमन ए मोहिब्बाने उर्दू अलीगढ़ के तत्वाधान में आज अलीगढ़ महानगर कांग्रेस कमैटी के पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी की पुत्री सबा नौशाद जोकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय की रिसर्च स्कॉलर हैं और नैट तथा जे.आर.एफ़ कुआलिफाई हैं ने उन उर्दू भाषी छात्र छात्राओं जो उर्दू भाषा से नैट या जे.आर.एफ़ की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये काफ़ी उपयोगी किताब “उर्दू की चंद अहम् दास्ताने” लिखी है का विमोचन आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल द्वारा मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में किया गया I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि सबा नौशाद का ये प्रयास काफ़ी सराहनीय और प्रशंसनीय है क्योंकि इस किताब के द्वारा उर्दू भाषी छात्र छात्राओं को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफ़ी मदद मिलेगी I हमारा देश बहुभाषीय और बहुजातीय देश है जहाँ विभिन्न प्रकार की भाषायें हैं जिनमें हिंदी और उर्दू दो ऐसी भाषायें हैं जिनके शब्दों का समावेश एक दूसरे के अन्दर है और आम प्रचालन में हम हिंदी भाषी लोग और उर्दू भाषी लोग आम बोलचाल में उसी मिश्रित भाषा का प्रयोग करते हैं किसी भाषा को मज़हब से नहीं जोड़ा जा सकता I मैं सबा के इस कार्य की प्रशंसा करता हूं और मेरी दुआ है कि ये अपने मकसदों को पूरा करते हुए और ऊंचे मुकाम तक पहुंचे I इस अफ़सर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित प्रो० सगीर अफरहीम ने कहा कि प्राचीन काल में लिखी हुई पंचतंत्र, देवासुर संग्राम, चन्द्रकान्ता, बोद्ध कथायें, चार दरवेश, किस्सा अलिफ़ लैला, किसा हातिमताई आदि की कहानियां हम लोगों की दादियाँ और नानियाँ बचपन में हम लोगों को सुनाती थीं इन सब कहानियों का सार एक ही होता था जोकि आजतक चला आ रहा है I कार्यक्रम में ए.एम.यू. हिंदी डिपार्टमेंट के प्रो० अब्दुल अलीम ने भी सबा नौशाद के प्रयासों की काफ़ी सराहना की I कार्यक्रम का संचालन डा० राकेश सक्सैना ने किया I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख विभूतियों में प्रो० सीमा सगीर, प्रो० जियाउररहमान सिद्दीक़ी, प्रो० आफ़ताब, प्रो० मोहम्मद अली जोहर, प्रो० सय्यद मोहम्मद हाशिम, प्रो० इज़हार अली, अब्दुल हफीज़ खान, ज़ुल्फ़िकार, मोहम्मद आदिल फ़राज़, मोहम्मद हशमत रज़ा ज़दरान, ज़िया उल्लाह, आफ़ताब आलम नजमी आदि थे I कार्यक्रम के समापन पर सबा नौशाद के पिता नौशाद कुरैशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अगन्तकों का आभार व्यक्त किया I



Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image