मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
कैराना विधायक नाहिद हसन ने उनके साथ संघर्ष में अहम भूमिका निभाने वाले मुकम्मील राणा मुजम्मिल राना सैयद फरीद अहमद से ग्राम सूजडू मैं मुज़म्मिल राना के आवास पर पहुंचकर कि मुलाकात की
*मुजफ्फरनगर- सपा विधायक नाहिद हसन ने उनके आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुकम्मिल राणा के स्वास्थ की जानकारी ली निडरता व आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मुकम्मिल राना मुजम्मिल राना सैयद फरीद अहमद पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा सभी को विधायक नाहिद हसन जी ने मुजफ्फरनगर में लगातार सक्रिय रहने का भी आश्वासन दिया विधायक नाहिद हसन जी से मुलाकात के दौरान रहे दतियाना से ग्राम प्रधान सुधीर दतियाना से सैयद रवि हैदर उर्फ सोनू जैदी राजू चौधरी कादीपूर चाँद कमाल रथेडी नोशाद अंसारी आदि से भी मुलाकात करते हुए लगातार मुजफ्फरनगर में भी सक्रिय रहने का आश्वासन दिया।*