एफएसएमआई के पदाधिकारियों ने किया डीएम का अभिनंदन

फेडरेशन ऑफ स्माल एन्ड मीडियम इंडस्ट्रीज (एफएसआईएम) के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह का नागरिक अभिनंदन किया। जिसमे एफएसएमआई के अध्यक्ष श्री मानव महाजन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम श्री सिंह को नागरिक अभिनंदन पत्र व शेर की मूर्ति भेंट की।यह अभिनंदन अलीगढ़ के औद्योगिक- व्यापारिक विकास में डिफेंस कॉरिडोर,राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना,ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना,कॉरिडोर में निवेश को लेकर उद्यमियों के उत्तशाहवर्धन, कोरोना काल के अवसाद से नागरिकों को एक लंबे अरसे बाद स्वस्थ्य मनोरंजन प्रदान करने के लिए अलीगढ़ नुमाइश को लगाने आदि की पहल करने को किया गया।साथ ही पदाधिकारियों ने डीएम से वर्तमान में समय की आवश्यकताओं पर भी प्रभावी समाधान करने की बात भी रखी। डीएम आवास पर अभिनंदन के दौरान फेडरेशन के सचिव सौरभ बालजीवन ने आगामी नुमाइश में औद्योगिक पटल पर अधिक सहभागिता का प्रस्ताव भी रखा। फेडरेशन के उपाध्यक्ष पंकज धीरज ने यहां पर्यटन विकास के लिए प्रभावी योजना लागू करने का प्रस्ताव रखा। डीएम श्री सिंह ने कहा कि वे जिले में उद्योग-व्यापार के विकास के लिए जनता के साथ हैं।सभी विषयों पर शीघ्र ही फेडरेशन के साथ एक बैठक करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा के बरिष्ठ नेता श्री आरपी सिंह मोजूद रहे।जबकि अभिनन्दन शरद मित्तल होमफिट,उर्वशी गौड़,रीना अग्रवाल,अमित सिंघल कृष्णा,टोनी अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल,भुवनेश कुमार,कपिल अग्रवाल,करन अग्रवाल,ऋषभ गर्ग,अनमोल गुप्ता,वैभव राठी,ओसामा खान,मोहम्मद ज़ाहिद आदि ने किया।




Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image