बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कराई जाए तत्काल कोविड-19 की जांच : डीएम


 अलीगढ़ : कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में दिनांक 22/2/2021को कलक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक,सीडीओ रहे मौजूद।


विदेश के साथ साथ बाहर राज्य से आने बाले लोग कोविड कंट्रोल रूम(05712420100,05712420101)को दे सूचना-डीएम अलीगढ़।


सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोनाज कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 22/2/2021को डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ,अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,सीएमओ, प्रभारी अधिकारी,इन्ट्रीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-



1.डीएम श्री सिंह ने महाराष्ट्र, पंजाब,केरल में कोरोना केस की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाहर से आने बाले लोगो से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति बाहर आते है तो वे इसकी सूचना कंट्रोल रूम को अवश्य दे,छिपाए नही।


2.स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे बाहर से आने बाले व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा कर ले ओर जिस भी व्यक्ति में कोविड के लक्षण प्रतीत हो तो तत्काल कोविड की गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करे।

Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image