सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि को लेकर कोंग्रेस का विरोध प्रदर्शन


रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि । कल रात सरकार ने पुनः 50 रुपया प्रति सिलैंडर की दर से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है भाजपा सरकार की इस कार्यवाही के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी #विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मैरिस रोड पर विरोध प्रदर्शन किया I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण देश की आम जनता एक तो पहले से ही पीड़ित है लॉकडाउन का सर्वाधिक प्रभाव छोटे दुकानदारों व् छोटे उधोगों पर पड़ा है और सरकार द्वारा ग्रहस्ती चलाने के लिये अति आवश्यक रसोई गैस व् डीज़ल पैट्रोल को और महंगा कर रही है सरकार की ये कार्यवाही गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों के साथ खुली लूट है वो बेरहम होकर जनता का खून चूस रही है I सरकार के इन फ़ैसलों से ये सिद्ध होता है कि देश की भाजपा सरकार जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के के लिये तेल कंपनियों का सहारा ले रही है सरकार के ये फ़ैसले उसका खुला भ्रष्टाचार है देखते हैं भाजपा सरकार देश की जनता का और कितना इम्तिहान लेगी I 


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image